आबादी का रास्ता बंद करने पर निवर्तमान मेयर की विभाग और संस्था को दो टूक…अभी तक कहां सोए थे

 

नगर निगम ऋषिकेश के रिहायशी इलाके नंदू फॉर्म और गीता नगर की आवागमन का रास्ता बंद करने की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर निर्वतमान मेयर अनीता ममगाईं तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय जनता की समस्या को सुना। रास्ता बंद कर रहे धार्मिक संस्था और विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।
बुधवार को नंदू फॉर्म, गीता नगर, सोमेश्वरनगर वासियों ने निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं को बताया कि काली कमली ट्रस्ट एवं वन विभाग के द्वारा उनके आवागमन के रास्ते को बंद किया जा रहा है। इस पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं मौके पर पहुंची और काली कमली ट्रस्ट एवं वन विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनसे वार्ता की। मेयर ने दो टूक कहा कि पिछले 35 साल के अंदर यहां कई मकान बन चुके हैं तब काली कमली को रास्ते की याद क्यों नहीं आई। वर्तमान में हजारों की संख्या में इस क्षेत्र में लोग रहते हैं, जिनका पिछले 50 साल से ज्यादा समय से यह आवागमन का रास्ता है। अंदर काफी संकरी गलियां हैं, जिसमें कभी कोई दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी या एंबुलेंस नहीं जा सकती है, वन विभाग और काली कमली को मानवता के नाते इतनी बड़ी आबादी की मूलभूत रास्ते की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 फुट का रास्ता छोड़कर अपनी बाउंड्री वॉल करनी होगी। निर्वतमान मेयर ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद ट्रस्ट और विभाग ने एक महीने तक आवागमन वाली जगह को रास्ते के लिए छोड़ने का आश्वासन दिया है। बताया कि जन समस्या के स्थाई समाधान के लिए वे जल्द प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिलेंगी।
मौके पर वन विभाग से आईएफएस तरुण एस, वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धामंदा, काली कमली ट्रस्ट से अरुण झा, पूर्व सभासद संजय ध्यानी, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री भूपेंद्र राणा, पूर्व पार्षद राधा रमोला, राजवीर चौहान, सरदार सिंह, पुष्पेंद्र राणा, बलराम, कृष्ण पाल, बबलू, रंजीत, पुष्पा राणा, हनी राणा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद