नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़! नेपाली मूल के लोगों को बनाते थे शिकार

ऋषिकेश 11 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ खिलाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले जहर खुरानी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपित एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नगदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े शातिर नेपाली मूल के हैं और नेपाली लोगो को ही अपना शिकार बनाते थे।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
चार धाम यात्रा और पर्यटक सीजन के दौरान पहाड से पैसा कमाकर वापस नेपाल जाने वाले मजदूर वर्ग के लोगों की जमा पूंजी लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनके खाने या पेय पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार 10 जुलाई को शिकायतकर्ता धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल निवासी वार्ड 1 ग्राम तुमचा, जिला हुमला, नेपाल ने दी तहरीर में बताया कि 8 जुलाई को वो पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठे थे, इसी दौरान उनके पास नेपाली मूल के चार लोग आए जिसमें एक महिला और तीन पुरुष थे। उन्होने बताया कि वो भी नेपाल के रहने वाले है तथा नेपाल ही जा रहे है। उन्होने वादी को अपना नाम जमुना देवी, सदानन्द, पूरण सिंह, गगन बहादुर शाही बताया तथा उन्हें अपने विश्वास में लेकर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान उन लोगो द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब कुछ देर बाद होश में आया तो उनकी जेब में रखे रूपये गायब थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और 24 घंटे के अंदर जहर खुरानी गिरोह का पर्दाफाश कर घटना में शामिल चारों आरोपियों को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया, जो रेलवे स्टेशन के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला, मूल निवासी नगर पालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला मूल निवासी ग्राम बाजरा, थाना जुड्डी, जिला बाजरा, नेपाल, गगन बहादुर शाही पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना, थाना पचाल झरना, जिला कालीकोट, नेपाल के रूप में कराई है। इनके कब्जे से 5700 रुपए नगदी बरामद हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद