यहां 1 साल में तैयार हुआ इस देवी का भव्य मंदिर, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ धार्मिक अनुष्ठान कार्य शुरू

रिपोर्ट नवीन नेगी
नारायणबगड़ चमोली 11 जुलाई। नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम जुनेर में नवनिर्मित मां गिरिजा भवानी के भव्य मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्य हुआ शुरू। यह मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से 1 साल में बनकर तैयार हुआ है।
गुरूवार को ग्राम जुनेर में मां गिरिजा भवानी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना से पहले महिलाओं ने ढोल-दमाऊ की थाप पर पूरे गांव की परिक्रमा कर कलश यात्रा निकाली। मंदिर के गर्भ गृह में घट स्थापित किए। मंदिर प्रांगण में उमड़ी श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए।
धार्मिक अनुष्ठान में विधि विधान से मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया। आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा को गंगाजल, अन्न आदि से सराबोर करने के बाद उनकी विधि विधान से पूजा की।‌ पंडित शिव प्रसाद सती ने बताया कि मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने के लिए विधि विधान जरूरी है, बगैर प्राण प्रतिष्ठा के भगवान की प्रतिमा की पूजा संभव नहीं होती है।
ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने बताया कि ग्रामीणों ने इस भव्य मंदिर निर्माण से लेकर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तक सभी ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। 1 वर्ष के दौरान मां भगवती का दिव्य भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। धार्मिक अनुष्ठान कार्य में शुकवार 12 जुलाई को लोक कलाकारों द्वारा भगवती जागरण मंचन का आयोजन भी होगा।
मौके पर प्रताप राई, मनवर सिंह राई ,कुंवर सिंह नेगी, पुष्कर राई, लक्षमण सिंह नेगी, मंगल फरसवाण, रतन सिंह भंडारी, दलवीर सिंह राई, राम सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह, गुमान सिंह, बिरेंद्र भंडारी, बलवीर, जय बिष्ट, कमलेश, मुकेश नेगी, पार्वती, अम्बी देवी, महिला मंगल दल लक्ष्मी देवी ,उपप्रधान पुष्पा, अन्जू, लक्ष्मी, मीना, आशा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद