यहां सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे होगी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी! जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखा व्यवस्थाओं को

देहरादून 29 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर का स्थलीय निरीक्षण कर विधानसभावार बनाये जा रहे स्ट्रांगरूम की व्यवस्थाएं देखी। 24 घंटे निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांगरूम को मानकों के अनुरूप बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने और स्ट्रांगरूम के बाहर सशस्त्र बल तैनाती आदि सहित समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विधानसभा के स्ट्रांगरूम एवं निर्वाचन सामग्री वितरण सेन्टर में व्यवस्थाएं जांच लें। निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज मे भोजन, पेयजल सहित शौचालय आदि समुचित मूलभूत व्यवस्थाएं बना ली जाए।
मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खण्ड जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद