वीर बाल दिवस: सीएम धामी ने संकीर्तन के साथ कार सेवा की! शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश गुरुद्वारा में टेका मत्था

यह भी पढ़िए…मुख्यमंत्री ने किया नई टिहरी में रोड शो

नई टिहरी/ऋषिकेश 26 दिसंबर। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह की याद में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी स्थित टीला साहिब गुरूद्वारा में मत्था टेका। वहीं, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश रेलवे रोड पर स्थित गुरुद्वारा मत्था टेका और वीर बाल दिवस को ऐतिहासिक बताया।
मंगलवार को नई टिहरी स्थित टीला साहिब गुरुद्वारा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संगतों के साथ संकीर्तन करते हुए कार सेवा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन वीर बाल दिवस एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचकर वीर बाल दिवस मनाया। उन्होंने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह का स्मरण कर उन्हें नमन किया।
मौके पर अध्यक्ष महिला आयोग कुसुम कंडवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, निर्वतमान मेयर अनिता ममगाईं, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, पवन शर्मा, सरदार मंगा सिंह, प्रदीप कोहली, नंद किशोर जाटव, सन्दीप गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, बृजेश शर्मा, शम्भू पासवान, दिनेश सती, रोमा सहगल, रीता गुप्ता, निवेदिता सरकार, रूपेश गुप्ता, राधे जाटव, जगावर सिंह, अभिनब पाल आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने किया टिहरी में रोड शो
नई टिहरी। ‌मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक दिवसीय नई टिहरी भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी 2 किमी लंबे विशाल रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने हज़ारों की संख्या में नई टिहरी पहुंचे स्थानीय जनता, महिला स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं इस भव्य अभिवादन के लिए आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद