खेल महाकुंभ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी स्पोर्ट्स किट! सीएम धामी ने की घोषणा

छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वह अनाड़ी होता है, हार को सामने देखकर जो लड़ जाए वह खिलाड़ी होता है: रेखा आर्या
देहरादून 19 दिसंबर।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का विधिवत शुभारंभ किया। खेल महाकुंभ में 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। वहीं, राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सीएम धामी और खेल मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पुरुस्कार से सम्मानित किया।
मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाला यह खेल महाकुंभ उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। खेल महाकुंभ का आयोजन पहले पंचायत स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर खेलने के पश्चात खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयार करना है। 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड करेगा। जिससे राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड को “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड“ बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर खेल सुविधायें प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्यस्तर पर जो भी खिलाड़ी पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहेंगे उन्हें सरकार स्पोर्ट्स किट प्रदान करेगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य को 38 वें राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी करने का अवसर मिला है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है तो उनकी प्रतिभा को निखारने की।कहा कि माननीय मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियो के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है। इस वर्ष राज्य सरकार ने पहली बार परंपरागत खेल जिसमे मलखंब और मुर्गा झपट है को शामिल किया है। कहा कि राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में जो खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उन्हें नगद 1 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
बताया कि जल्द ही छात्राओं के लिए लोहाघाट में स्पोर्ट्स कॉलेज भी बनने जा रहा है जिससे पढ़ाई के साथ बालिकाएं अपने खेल कौशल को भी बढ़ा सकेंगी।
मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, जॉइंट डायरेक्टर खेल अजय अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारीगण और समस्त प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद