चौरासी कुटी में बीटल्स को अंतर्राष्ट्रीय मैप पर लाने को होगी म्यूजियम की स्थापना!नीलकंठ रोपवे का निर्माण जल्द

पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए
ऋषिकेश 14 नवम्बर। जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत महर्षि महेश योगी की आध्यात्मिक चौरासी कुटी के विकास के साथ भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में बीटल्स द्वारा भावातीत अध्यात्म व संगीत को पहुंचाए जाने को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए एक म्यूजियम की स्थापना की जाएगी। साथ ही नीलकंठ क्षेत्र में स्वीकृत रोप-वे काजल निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे देश भर से नीलकंठ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी।
मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में मीडिया से रूबरू हुए पौड़ी के जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीटल्स ने महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटिया में बैठकर बीटल्स ग्रुप ने लगभग 14 गीतों की रचना की थी, जो देश दुनिया में काफी प्रचलित हुए हैं। जिनके प्रति आज भी विदेशों में काफी मशहूर हैं। उन्होंने पिछले दिनों 84 कुटिया में हुए बीटल्स संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने वाले विभागीय कर्मियों और प्रचार प्रसार में सहयोग करने वाले मीडिया कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि जल्दी ही पौड़ी प्रशासन की ओर से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक म्यूजियम के साथ आर्ट गैलरी का निर्माण भी किया जाएगा। ताकि क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मैप पर अलग से एक पहचान मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नीलकंठ क्षेत्र में मास्टर प्लान के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य को धरातल पर उतर जाएगा। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभागीय कर्मियों और मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद