1 हजार मेगावाट की पहली यूनिट के बॉक्‍सिंग अप के साथ टीएचडीसीआईएल ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

ऋषिकेश, 31 मार्च। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1 दिन पहले गुरुवार को 1 हजार मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज परियोजना(पीएसपी) की 250 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप टर्बाइन की पहली यूनिट के बॉक्सिंग अप के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
इस दौरान एलपी जोशी, कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स 2400मे.वा.), अजय शुक्ला, परियोजना निदेशक मैसर्स जीईएचएफ, मेसर्स जीईपीआईएल और मैसर्स एचसीसी के कंसोर्टियम, एआर गैरोला, अपर महाप्रबंधक(सीएम-पीएसपी), डॉ. एएन त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक(मा.सं. एवं प्रशा., के.सं.), मल्लिकार्जुन के अपर महाप्रबंधक(ईएम एवं एचएम-पीएसपी), एसके साहू, अपर महाप्रबंधक(ईएम एंड एचएम-पीएसपी) तथा टीएचडीसीआईएल और जीईपीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल ने 28 मार्च 2023 को टिहरी पीएसपी की 250 मेगावाट की दूसरी यूनिट के रनर के इरेक्शन को सफलतापूर्वक पूरा किया। इन महत्वपूर्ण लक्ष्यों की उपलब्धि ने टीएचडीसीआईएल को देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना (1000 मेगावाट) को कमीशन करने की दिशा में एक कदम और करीब ला दिया है।
इस समय, उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजना, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग के साथ 1587 मेगावाट की संस्थापित क्षमता हासिल कर टीएचडीसीआईएल देश में एक प्रमुख विद्युत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद