11000 इनाम की कुश्ती का मुकाबला बराबरी पर रहा

नगर निगम परिसर में दंगल के रोमांच का लुत्फ उठाया
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश समाजसेवी स्व. कमल नारायण मिश्र और स्व. शिव मोहन मिश्र की स्मृति में आयोजित दंगल के रोमांच का शहर के लोगों ने लुफ्त उठाया। 11000 इनाम की कुश्ती का मुकाबला बराबरी पर रहा।
ऋषिकेश नगर निगम परिसर में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से आयोजित दंगल में देश के विभिन्न शहरों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने जबरदस्त दांवपेच से दर्शकों की जहां खूब तालियां बटोरी। वहीं, कुछ हैरतअंगेज दांव से लोगों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर भी कर दिया। दंगल का शुभारंभ भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर महाराज ललितानंद गिरी ने किया। दंगल में कुल 32 कुश्तियां आयोजित हुई जिसमें सबसे बड़ी इनामी कुश्ती 11000 रुपए की मेरठ के उमेश पहलवान और दिल्ली के जसविंदर पहलवान के बीच हुई। तमाम जोर आजमाइश के बावजूद बराबरी का मुकाबला रहा, जिसके चलते दोनों पहलवानों को संयुक्तरूप से विजेता घोषित किया गया।
दोनों पहलवानों को दंगल के आयोजक ललित मोहन मिश्र और लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने ट्रॉफी एवं इनामी राशि प्रदान की।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने दंगल की अभूतपूर्व सफलता पर नगर वासियों का आभार जताया।
ऋषिकेश का यह दंगल ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। दिल्ली मेरठ बिजनौर मध्य प्रदेश और अयोध्या ,मध्यप्रदेश व उत्तराखंड के पहलवानों ने ऋषिकेश में अपना हुनर दिखाया। रेफरी जयप्रकाश ठेकेदार ,राम प्रसाद भारद्वाज , श्याम बहादुर ने किया।
मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पूर्व पार्षद रवि जैन, समाजसेवी अजय गर्ग, घनश्याम डंग, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, राजेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र मैनी,राजेश अग्रवाल, हरदेव पनेसर, विनय उनियाल, दीप सुनेजा, संदीप खुराना, जोगेंद्र कुमार, अभिषेक शर्मा, सुनील तिवारी, नागेंद्र सिंह, जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रसाद भारद्वाज, श्याम बहादुर पहलवान आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद